शनिवार, 3 जनवरी 2015

खाना ऐसे पकाएँ कि माँ के हाथों का खाना याद आ जाये

आप स्वादिष्ट और मजेदार खाने के शौकीन हैं, इसीलिए आप एक से एक नामी रेस्टोरेन्ट्स में खाना खाने के लिए जाते हैं। वहाँ खाना खाकर आपको मजा तो जरूर आता है पर यह बताइये कि क्या उस खाने में आपको अपने लड़कपन में अपनी माँ के हाथों बने खाना खाने में जो आनन्द आता था उसी जैसा आनन्द आता है?

दिल पर हाथ रखकर बतलाइयेगा, प्लीज।

बड़े बड़े रेस्टोरेंट में जाकर खाना खाने के लिए आप यह भी सोचने का कष्ट नहीं करते कि इसमें आपकी गाढ़ी कमाई के कितने रुपये खर्च हो जायेंगे।

पर जरा सोचिये.....

अगर आपको घर में ही इन रेस्टोरेंट्स से ज्यादा मजेदार खाना, वहाँ पर खर्च किये गये रुपयों से आधी से भी कम कीमत में, घर में ही मिले तो क्या आप उन रेस्टोरेंट्स में जाकर पसीना बहा कर कमाई गई अपनी रकम खर्च करना पसंद करेंगे?

तो घर में स्वादिष्ट और मजेदार खाना बनाने के तरीके जानने के लिए आते रहिये इस ब्लॉग में।

आज आप इस ब्लॉग में पधारे इसके लिए आपको हृदय से धन्यवाद!